Advertisement
इंदौर। शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में उत्तरप्रदेश के रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर की चाकू और डंडे से हमला कर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने हत्या कर दी। हमले में ट्रक का क्लीनर भी घायल हुआ है। बुधवार सुबह हुई इस घटना के बाद स्कार्पियो के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हमलावरों की संख्या चार बताई गई है। वहीं, गाड़ी पर जो नंबर मिला है वह विदिशा का पाया गया है।
तेजाजीनगर टीआई आरडी कानवा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कैलोद करताल के समीप बुधवार अल सुबह पपीता लेकर जा रहे ट्रक नंबर यूपी 38 टी 5278 को एक स्कार्पियो ने ओवरटेक किया और आगे जाकर रुक गई। स्कॉर्पियो के चालक ने ट्रक को रोका। जैसे ही ट्रक रुका, उसमें से उतरे बदमाशों ने ट्रक के ड्राइवर जुल्फिकार खान पर चाकू और डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान पास में बैठा सेकंड ड्राइवर सत्येन्द्र बचाव के लिए नीचे उतरा, लेकिन आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। हमले में गंभीर चोटें आने के कारण ड्राइवर जुल्फिकार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि क्लीनर सत्येन्द्र को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल क्लीनर सत्येन्द्र ने पुलिस को प्रांरभिक पूछताछ में बताया कि वह यूपी के चांदपुर शहर के रहने वाले हैं। पीथमपुर से वह पपीता लेकर टोल नाके से करीब छह बजे के लगभग निकले थे। इसके बाद जब देवास की ओर जा रहे थे तभी पीछे से एक सफेद रंग की स्कार्पियो ओवरटेक करते हुए आई और उसके ड्राइवर ने जुल्फिकार को ट्रक रोकने के लिए कहा। स्पीड धीरे करने पर उसने स्कार्पियो आगे अड़ा दी। इसी दौरान गाड़ी से उतरे युवकों ने एकाएक हमला कर दिया। जिसमें जुल्फिकार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक सत्येन्द्र ने गाड़ी का नंबर देखा था, जिसके अनुसार वह विदिशा पासिंग है। इस नंबर के आधार पर पुलिस की एक टीम विदिशा भेजी गई है, वहीं टोल नाके से फुटेज भी निकाले जा रहे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |