Advertisement
डिंडौरी। जिले के रूसामाल के गर्रा टोला में बुधवार को तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार युवक डंपर में फंस गया, जिसकी वजह से वह डम्पर के साथ घसीटता चला गया। स्थानीय लोगों के चिल्लाने पर चालक किसी तरह रुका और शव को छोड़कर भाग गया। वहीं दूसरा युवक घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरिफ खान (27) पुत्र जलीम खान निवासी मडियारास थाना बेनीबारी करनपठार जिला अनूपपुर बुधवार को अपने बहनोई साजिद खान उर्फ गोलू (28) पुत्र शहीद खान 28 वर्ष निवासी ग्राम घानामार थाना डिंडौरी के साथ अपनी बाइक क्रमांक एमपी 65 एमसी 6781 से मडियारास से डिंडौरी के लिए निकला था। साजिद खान उर्फ गोलू बाइक चला रहा था। ग्राम रुसामाल के गुर्राटोला के पास ईंट से भरा डंपर क्रमांक एमपी 18 जीए 4353 का चालक बहुत तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक चलाते बेनीबारी तरफ से आया और मोटर साईकिल में पीछे से टक्कर मार दी। आरिफ को कई जगह चोटें आई है। आरिफ के बहनोई साजिद उर्फ गोलू खान के ऊपर डंपर चढ गया, जिससे उसकी मौके पर उनकी मौत हो गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |