Advertisement
आगर मालवा। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को उज्जैन लोकायुक्त ने आगर मालवा जिले में बीजानगरी प्र.कृषि सहकारी संस्था के प्रबंधक के पुश्तैनी मकान ग्राम गिरौली सहित आगर स्थित 5 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। लोकायुक्त को प्रबंधक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। अब तक करीब डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है। फिलहाल कार्रवाई जारी है और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है।
जानकारी अनुसार उज्जैन लोकायुक्त को बिजानगरी सहकारी साख संस्था के प्रबंधक मोहनलाल विश्वकर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति एकत्रित करने की शिकायत मिली थी। जिस पर विधिवत न्यायालय से आदेश मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार सुबह 4 बजे से प्रबंधक मोहनलाल के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। शिकायत के आधार पर की गई इस छापेमारी में प्रबंधक के 5 अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी गई। फिलहाल लोकायुक्त की टीम और भी अवैध संपत्ति की जांच में जुटी हुई है।
उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी सुनील तलेन ने बताया कि प्राथमिक सहकारी संस्था बिजानगरी के प्रबंधक मोहनलाल विश्वकर्मा के पास आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की गई थी। जिसके तहत प्राथमिक जांच कर सर्चिंग की गई। इनके और परिवार के पास एक किराए का मकान सहित पांच मकान, 65 बीघा जमीन और फोर व्हीलर, टू व्हीलर वाहनों के साथ पुश्तैनी मकान 6600 स्क्वेयर फीट पर बना हुआ पाया गया है।
डीएसपी ने बताया कि इनकी आय करीब 40 लाख होगी, जबकि छापेमारी नें करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है। लोकायुक्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा की सर्वे कार्रवाई की जा रही है। आगर जिले के बढ़ोद थाना क्षेत्र के ग्राम गिरौली के तीन घर और आगरा में स्थित दो घरों में सर्वे किया जा रहा है। कार्रवाई करने वाली टीम में लोकायुक्त उज्जैन के डीएसपी सुनील तालान, निरीक्षक बलवीर यादव, बसंत श्रीवास्तव, दीपक शेजवार, पुलिस लाइन आगर से भी महिला और पुरुष पुलिस बल लिया गया है साथ ही किसी भी तरह की चिकित्सीय आपात स्थिति बनने की स्थिति में मदद के लिए आगर स्वास्थ्य विभाग से मय स्टाफ के एक एंबुलेंस भी ली गई है। वही कार्रवाई में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |