Advertisement
ग्वालियर में बाजार से वसूली कर कंपनी के खाते में रुपए जमा कराने वाले एक सेल्समैन ने कंपनी को एक लाख दस हजार रुपए की चपत लगा दी। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के लाइन नंबर आठ बिरला नगर की है। घटना का पता चलते ही कंपनी की महिला संचालक ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद धोखाधड़ी करने वाले आरोपी सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल अरोपी सेल्समैन फरार बताया जा रहा है।शहर के हजीरा थाना क्षेत्र स्थित लाइन नंबर आठ निवासी अदिति पत्नी पंचानन पण्डा कंपनी संचालक है और उनकी कंपनी में कुणाल शर्मा नाम का सेल्समैन का काम करता है। कुछ समय पूर्व जब उन्होंने कंपनी के अकाउंट की डिटेल और बैंक में बेलेंस का मिलान किया तो कुछ कस्टमर पर रुपए निकलने का पता चला तो उन्होंने अपने अन्य कर्मचारी को रुपए की वसूली के लिए पहुंचाया। जब कर्मचारी वहां पर पहुंचा तो पता चला कि रुपए का भुगतान कर दिया गया है और सभी रुपए सेल्समैन कुणाल शर्मा ले चुका है। इसका पता चलते ही कुणाल से बात की तो उसने रुपए लेने की बात स्वीकार की और कुछ समय में रुपए जमा कराने का आश्वासन दिया। उस पर विश्वास कर वह इंतजार करते रहे और इसी बीच कुणाल जॉब छोड़कर चला गया। कई बार रुपए वापस जमा कराने की कहने पर पहले कुणाल टालमटोल करता रहा और फिर उसने रुपए देने से इनकार कर दिया। ठगी का शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।मामले की जानकारी देते हुए हजीरा थाना प्रभारी संतोष सिंह भदौरिया ने बताया है कि थाने पर आकर एक कंपनी की महिला संचालक ने शिकायत कर बताया था कि उनकी कंपनी में काम करने वाला एक सेल्समैन बाजार से कंपनी के 1 लाख 10 हजार रुपये कलेक्शन करके लाया था। लेकिन उसमें खाते में ना जमा कराते हुए अपने पास रख लिए जब खाते का मिलान किया तो सेल्समैन पैसे खाते में जमा नही कराए गए थे। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है आरोपी सेल्समैन की तलाश की जा रही है जल उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |