Video

Advertisement


पुलिस को चकमा देकर प्रिंसिपल की हत्या के आरोपी ने की भागने की कोशिश
 आरोपी ने की भागने की कोशिश

 

इंदौर के BM कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल डॉ. विमुक्ता शर्मा की मौत के बाद ग्रामीण एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। ये कार्रवाई दिवंगत प्रिंसिपल द्वारा बीते साल सिमरोल थाने में की गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करने को लेकर की गई है। उन्होंने फरवरी 2022 में दो बार और सितंबर 2022 में एक बार आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव (24) के खिलाफ शिकायत की थी। बाद में उसी ने उनकी जान ले ली।इस मामले में सिमरोल थाना प्रभारी आरएनएस भदौरिया और देपालपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे को ग्रामीण एसपी भगवत सिंह विरदे ने लाइन अटैच किया है। एएसपी से मामले की जांच करवाई गई थी।उधर, प्रोफेसर को जलाने के बाद आरोपी आशुतोष किस तरह भागा और कैसे पकड़ाया, इसका एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह बिना कपड़ों के पहाड़ की चढ़ाई चढ़ता दिख रहा है। उसके क्रिमिनल माइंडसेट का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि गिरफ्त में आने के बाद से वो ना केवल लगातार बयान बदल रहा है, बल्कि हर बार नई कहानी सुनाकर पुलिस को बरगलाने की कोशिश कर रहा है।पुलिस को चकमा देने और खुद को मानसिक रूप से बीमार बताने के लिए आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव एक दिन की रिमांड के दौरान लॉकअप में फूट-फूट कर रोता रहा। रिमांड के दौरान पुलिस ने उससे करीब चार घंटे पूछताछ की। हवालात के अंदर बंद इस शातिर गुनहगार पर नजर रखने के लिए चार पुलिसकर्मियों को तैनात करना पड़ा।सिमरोल टीआई आरएस भदौरिया ने बताया कि चारों पुलिसकर्मी रातभर जागे और उन्होंने हवालात के बाहर से ही आरोपी पर रातभर नजर रखी। आरोपी का जेल वारंट बन चुका हैपुलिस को मिले एक दिन के रिमांड पर एसपी ग्रामीण भगवद सिंह विरदे सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। ये पूछताछ करीब चार घंटे चली। पूछताछ में भी उसने शातिर तरीका अपनाया। फूट-फूट कर रोते हुए बरगलाने का प्रयास किया। पूछताछ के बाद भी रोता रहा। एसपी के मुताबिक आरोपी काफी शातिर है। उसने पूरी प्लानिंग के साथ ही घटना को अंजाम दिया। उसका मानना था कि मार्कशीट नहीं मिलने के लिए प्रिंसिपल ही जिम्मेदार हैं।एसपी ने बताया कि प्रिंसिपल की मौत के बाद मामले में हत्या की धारा (302) बढ़ाई गई है। पूरे घटनाक्रम में साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है। एक-एक कड़ी जोड़ी जा रही है। आरोपी को फांसी की सजा कराने की पूरी कोशिश की जाएगी। माननीय न्यायालय से अनुरोध करके स्पेशल ट्रायल कराया जाएगा। आरोपी ने जहां से पेट्रोल लिया, वहां के सीसीटीवी फुटेज, लोगों के बयान, जहां से बाल्टी खरीदी, वहां के व्यक्ति के बयान और प्रत्यक्षदर्शियों के भी बयान लिए जा चुके हैं।

 

 

 

Kolar News 26 February 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.