Advertisement
राजगढ़। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में बसस्टेण्ड पर नगर पालिका काॅम्पलेक्स स्थित भोजनालय में शनिवार अल्सुबह शाॅर्ट-सर्किट होने से आग लग गई, आग से फ्रिज, कुर्सी-टेबल, कूलर, पंखा सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया, जिसमें अनुमानित 30-35 हजार का नुकसान होना बताया गया। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू किया गया।
पुलिस ने मामले में आगजनि का केस दर्ज कर जांच शुरु की। एसआई विष्णू मीना के अनुसार बसस्टेण्ड पर नगरपालिका काॅम्पलेक्स में स्थित ब्रदर्स पैलेस भोजनालय में संभवतः शाॅर्ट-सर्किट होेने से आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू किया गया। भोजनालय के संचालक मिथुन वर्मा निवासी कोड़ियाखेड़ी का कहना है कि कुछ माह पहले ही किराए पर दुकान लेकर भोजनालय खोला था, आग से दुकान में रखा फ्रिज, पंखा, कूलर, कुर्सी-टेबल, बर्तन सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया, जिससे 30-35 हजार का नुकसान हो गया है। पुलिस ने मामले में आगजनि का केस दर्ज कर जांच शुरु की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |