Advertisement
नगदा। उज्जैन जिले में स्थित औद्योगिक नगर नागदा में संचालित बहुराष्ट्रीय कंपनी लैंक्सेस में गुरूवार -शुक्रवार की मध्यरात्रि में डयूटी पर तैनात एक कर्मचारी की मौत हो गई। मौत का कारण प्रबंधन जहां हार्ट अटैक बता रहा है, तो मृतक के परिजनों ने इसे औद्योगिक हादसा बताकर अन्य हितलाभ के साथ अनुकंपा नियुक्ति की मांग की। शुक्रवार सुबह ग्रेसिम जनसेवा अस्पताल में मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा हुआ। बाद में भाजपा नेता मोतीसिंह शेखावत एवं श्रम संगठनों के हस्तक्षेप से मृतक के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति देने के प्रबंधन के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार स्टाफ कर्मचारी विष्णु चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी गांव बनबाना जिला उज्जैन की मौत हुई । यह कर्मचारी गुरूवार को रात्रि पाली में कार्य के लिए पहुंचा था। रात लगभग 3 बजे वह अचानक अचेत हो गया। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रबंधक ने इस घटना को हार्ट अटैक बताया। मृतक के परिजन अस्पताल से शव नहीं उठाने की जिद पर अड़ गए। इनका कहना था कि अनुकंपा नियुक्ति के साथ अन्य हितलाभ दिए जाए। प्रबंधन अनुकंपा नियुक्ति के लिए तैयार नहीं था। भाजपा नेता मोती सिंह शेखावत ने पीड़ित परिजनों की और से मोर्चा संभाला। उधर, उद्योग की और से हेमंत सोनी प्रबंधन का पक्ष रख रहे थे। इन दोनो के बीच जमकर तकरार हुई। आखिरकार लिखित में अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्रबंधन राजी हुआ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |