Advertisement
भोपाल के हनुमानगंज इलाके में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की मुलाकात आरोपी से स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। युवक ने पीड़िता को मिलने बुलाया। इस दौरान युवक ने शादी का वादा कर पीड़िता से संबंध बनाए। जब पीड़िता शादी के लिए कहती तो आरोपी बहाना बनाकर टाल देता। तंग आकर पीड़िता ने मामला दर्ज कराया। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।एसआई राघवेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि हनुमानगंज इलाके में 17 साल की लड़की से उसके क्लासमेट ने रेप किया। पीड़िता हायत कॉन्वेंट में नौंवी में पढ़ती थी। हमीदिया के पूर्वी गेट के पास रहने वाला आरोपी कुशल बंसल लड़की की क्लास में पढ़ता था। इस दौरान दोनों की दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों अलग-अलग जगह पढ़ने लगे, लेकिन बातचीत होती रही। आरोपी कुशल ने पीड़िता को 3 मई 2022 को अल्पना टॉकीज पर मिलने बुलाया।इस दौरान आरोपी कुशल ने शादी का वादा करके पीड़िता से जबरदस्ती संबंध बनाए। इसके बाद अकसर मिलने के लिए बुलाता और पीड़िता से संबंध बनाता। पीड़िता के दबाव बनाने पर आरोपी ने पीड़िता के वालों से अपने परिवार को मिलवाया, लेकिन रजामंदी नहीं बनी। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी कुशल के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |