Advertisement
मध्यप्रदेश के खंडवा में एक आदिवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक को रॉड से जमकर पीटा। हत्या की वजह आपसी विवाद है। वहीं प्रेम-प्रसंग की कहानी भी सामने आ रही है। जिन लोगों ने युवक को पीटा था उनके नामों का खुलासा युवक ने खुद मौत से पहले वीडियो में किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। परिजनों ने मंगलवार को सड़क पर चक्काजाम कर दिया। इसके बाद आरोपियों के घर के सामने ही अंतिम संस्कार किया।मामला खालवा थाना क्षेत्र के गांव कोठड़ा में सोमवार देर रात 3 बजे का है। एसपी विवेकसिंह ने बताया कि फूलचंद पिता केंडे की हत्या हो गई। वह लहूलुहान हालत में घर पहुंचा और अपने साथ मारपीट की घटना की जानकारी परिजनों को दी। उसने बताया कि कुछ लोगों ने उसे लोहे की रॉड से पीटा। परिजन उसे एंबुलेंस में लेकर खंडवा जिला अस्पताल रवाना हुए। रास्ते में फूलचंद की मौत हो गई।आरोपी पक्ष का गांव में दबदबा है, आदिवासी समाज ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की। परिवार को न्याय, मुआवजा दिलाने के लिए पुलिस थाने का घेराव कर चक्काजाम किया। फूलचंद की पत्नी के बताए अनुसार पुलिस ने कोठडा के दुर्गालाल, रामदयाल उर्फ रामू और मयाराम पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी है। इधर, आरोपी पक्ष गवली (यादव) समाज से है। आदिवासी समाज ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।इधर, मृतक का परिवार मजदूरी करके भरण-पोषण करता है। आदिवासी समाज ने फूलचंद की हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, केस में आरोपियों की संख्या बढ़ाने और आरोपियों को फांसी देने की मांग रखी। साथ ही परिवार को 51 लाख रुपए की आर्थिक मदद और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग भी की। समाज के लोगों ने देर रात को ही थाने का घेराव किया था। उसके बाद मंगलवार दोपहर तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर खालवा में चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने आश्वस्त किया कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, तब जाकर चक्काजाम खोला गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |