Advertisement
उज्जैन। भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए सीहोर से उज्जैन आ रहे सूरत के परिवार की कार की डकस रोड़ पर बुधवार को सुबह स्कूल बस से टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार प्रतिभा (42) पत्नी आनंद निवासी सूरत अपने पति, बेटी नंदनी, बेटे लक्ष्मण और रिश्तेदार मनोज व अनिता के साथ सीहोर में कथा सुनने गये थे, जहां से वह बुधवार को सुबह कार द्वारा उज्जैन महाकालेश्वर के दर्शन करने आ रहे थे। सुबह देवास रोड़ पर दताना मोड़ के आगे पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल की बस के चालक ने अचानक बीच सड़क पर बस चलाना शुरू कर दिया। जिससे कार का संतुलन बिगड़ा और दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई।
दुर्घटना में प्रतिभा को गंभीर चोंटे आने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। नंदनी, लक्ष्मण और ड्रायवर दीपक को प्राथमिक उपचार दिया गया। लक्ष्मण ने बताया कि स्कूल बस में बच्चे नहीं बैठे थे। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |