Video

Advertisement


सवारियों को उतार रही यात्री बस में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
guna, truck rammed , passenger bus

गुना। मप्र के गुना जिले में बुधवार तडक़े एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। यहां म्याना थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे-46 पर सवारियों को उतार रही एक यात्री बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो हुई है, जबकि करीब 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराय गया है। बस इंदौर से ग्वालियर जा रही थी।

 

म्याना थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राइन स्टार ट्रेवल्स की शिवपुरी की बस मंगलवार रात इंदौर से ग्वालियर के लिए निकली थी। बुधवार सुबह करीब 5:15 बजे के आसपास बस म्याना पहुंची। यहां वह ओवरब्रिज पर सवारी उतार रही थी। म्याना इलाके के केदारनाथ के पास कालापानी के रहने वाले उदय सिंह (28) को यहां उतरना था। वह बस से उतर ही रहे थे कि इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और टक्कर से पीछे की सीटों पर सो रहे लोग सीट से गिर पड़े। हादसे में लगभग करीब 12 यात्री घायल हो गए।

 

मौके पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान सीहोर जिले की रहने वाली गायत्री बाई के रूप में हुई है। वहीं इलाज के दौरान गुना के युवक उदय सिंह ने भी दम तोड़ दिया। एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए भोपाल रैफर कर दिया गया है। घायलों में मोनू शर्मा (25) निवासी शिवपुरी, महेश (26) निवासी ग्वालियर, मोनू रघुवंशी (30) निवासी भुजरिया तालाब गुना, कल्लू रघुवंशी(30) निवासी लुकवासा, शिवपुरी, दुर्गेश केवट(33) निवासी इंदार, शिवपुरी, शमीम शाह(30) निवासी लखनऊ, भुरियाबाई केवट(30) निवासी इंदार, शिवपुरी, कार्तिक(10) निवासी इंदार, शिवपुरी के नाम शामिल है। हादसे के बाद मौके से ट्रक ड्रायवर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Kolar News 22 February 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.