Advertisement
हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई के लिए चली गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन (12612) में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। रेलवे कंट्रोल रूम को जब यह खबर मिली, तब तक ट्रेन आगरा रेलवे स्टेशन क्रॉस कर चुकी थी। आनन-फानन में ट्रेन को आगरा और मुरैना के बीच धौलपुर रेलवे स्टेशन (राजस्थान) पर रोका गया। यहां आगरा और ग्वालियर से BDS (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) की टीम पहुंचीं। ट्रेन की एक-एक बोगी को चेक किया गया।बम तो नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने दो से तीन संदेही यात्रियों को पकड़ा है। धौलपुर RPF और GRP ने इन्हें अपनी निगरानी में लिया है। चेकिंग के दौरान 3 घंटे से ज्यादा समय के लिए ट्रेन को धौलपुर स्टेशन पर ही रोक कर रखा गया। रात 11 बजे ट्रेन ग्वालियर पहुंची। ग्वालियर में भी 10 मिनट की जांच के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।जांच में सामने आया है कि एक व्यक्ति ट्रेन में बैग रखकर चला गया। जाते-जाते दूसरे व्यक्ति से बोल गया कि इसमें बम रखा है। बैग सोहन यादव नाम के युवक की सीट के नीचे रखा था। ट्रेन में यह सूचना रेलवे के किसी कर्मचारी को लगी, तो उसने तुरंत कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दी। गरीब रथ एक्सप्रेस में आगरा से सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि बीच रास्ते में दो व्यक्ति ट्रेन में आपस में बैग को लेकर लड़ रहे थे। एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से यह कहकर निकल गया कि इस बैग में बम है, इसके बाद ट्रेन में यह सूचना आग की तरह फैल गई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |