Advertisement
आए दिन पुलिस वालों की दादागिरी की कई घटनाएं देखने को मिलती हैं। जिसमें पुलिस मासूम जनता के साथ अत्याचार करती है। वहीं ऐसा ही एक मामला सामने आया है प्रदेश की राजधानी भोपाल से। जहां कोलार थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों ने अपने ही इलाके के एक आभूषण व्यापारी को डरा धमका कर पैसे ले लिए । इसमें कोलार थाने में पदस्थ रोहित और देवेंद्र जो कि आरक्षक के पद पर हैं, दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उन्होंने एक आभूषण व्यापानी को पुलिस का नकली वारंट आदि दिखाकर उससे साढ़े पांच लाख रुपए ले लिए। इस घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी आरक्षकों ने व्यापारी का अपहरण भी किया। दिनभर कार में घुमाया और पैसे देने के बाद ही उसे वापस छोड़ा। इस मामले की शिकायत व्यापारी ने थाने में की, जिसके बाद आरोपी पुलिस वालों पर कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।इस बारे में जब व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की तो आरक्षकों ने व्यापारी को तीन लाख लौटा दिए। पुलिस के अनुसार दोनों आरक्षक लंबे समय से व्यापारी को डरा धमका कर पैसे देने के लिए दबिश बना रहे थे। कोलार थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि देवेंद्र और रोहित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। व्यापारी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल ही है। आगे की कार्रवाई पर सूचना दी जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |