Advertisement
गुरूवार की सुबह आयकर विभाग ने उदयपुर और जयपुर के दो अलग-अलग कारोबारी समूहों के ठिकानो पर छापामार कार्यवाही की है। सूत्रों ने अनुसार आयकर विभाग के पास इन दोनों ग्रुप की शिकायत पहले से ही थी। लेकिन वे पुख्ता सबूतों के इंतज़ार कर रहे थे। जो मिलते ही उन्होंने ठिकानो पर दबिश देदी। जानकारी के अनुसार गीतांजलि ग्रुप के 23 ठिकानों पर सर्च कर रही है। इसके साथ ही जयपुर के ज्ञानचंद अग्रवाल की चार रजिस्टर्ड फर्म के 12 ठिकानों पर रेड पड़ी है। उदयपुर और एमपी में गीतांजलि समूह का माइनिंग का कारोबार है जबकि उदयपुर में एक बड़ा हॉस्पिटल ग्रुप भी है। ज्ञानचंद अग्रवाल प्रॉपर्टी के कारोबार से जुडे हैं, अभी जयपुर में नारायण विहार समेत कई कॉलोनियों से ये ग्रुप जुड़ा हुआ है। ज्ञानचंद अग्रवाल की शिवम कॉलोनाइजर और श्रीसालासर ओवरसीज प्रा.लि सहित दो अन्य कम्पनियां हैं। इन सभी ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारियों का सर्च चल रहा हैं। जानकार सूत्रों की मानें तो आयकर के पास पिछले कई समय से इन दोनों समूहों की सूचना थी। आयकर विभाग के अधिकारियों की टीमों को जब पुख्ता जानकारी मिली तो टीम ने आज सुबह से ही रेड करना शुरू किया। जयपुर में ज्ञानचंद अग्रवाल के त्रिवेणी स्थित नारायण निवास, गंगा जमुना पेट्रोल पंप के पास टावर में ऑफिस सहित नारायण विहार में कार्यालय में सर्च किया जा रहा हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |