Advertisement
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां सिर्फ एक फ़ोन कॉल से युवती का मोबाइल हैक कर लिया गया। मामला रविवार का है पीड़िता युवती का नाम प्रियंका गुप्ता है। जिसने बताया कि मेरे पास एक कॉल आया और बोला गया कि 5G नेटवर्क के लिए टेस्टिंग चल रही है। इसलिए मैं एक नंबर दे रहा हूं, आप उसपर कॉल कर लीजिए। जैसे ही मैंने उस नंबर पर कॉल किया मेरे सारे कॉल और मैसेजेस उसके पास डॉयवर्ट हो गए। प्रियंका ने बताया हैकर ने मुझे मोबाइल नंबर- 9153801883 से कॉल किया और पूछा कि क्या आपके मोबाइल में 5G नेटवर्क अच्छा चल रहा है, तो मैंने जवाब दिया कि नहीं। इसके बाद ही उसने एक नंबर ( *401# 9153801883) पर कॉल करने के लिए कहा था। अब आरोपी वॉट्सऐप के जरिए मेरे दोस्तो से पैसे मांग रहा है। मेरे दोस्त से उसने एक लाख की ठगी भी कर ली है। पीड़िता का कहना है हैकर के पास उसके कॉन्टेंट लिस्ट, मैसेजेस के अलावा पूरा सोशल मीडिया है। आरोपी अब वॉट्सऐप के जरिए मेरे पहचान के लोगों से पैसे मांग रहा है। किसी से 5 हजार तो किसी से 10 और 15 हजार मांग रहा है। उसने यह भी बताया कि आरोपी 9153801883399@paytm पर पैसे मंगा रहा है। जब इस आईडी को सर्च किया जा रहा है तो उसमें रघुनंदन यादव नाम आ रहा है। वहीं पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। और मामले की जांच में जुट गई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |