Advertisement
उज्जैन में एक लिव इन पार्टनर ने अपनी प्रेमिका को ज़बरदस्ती ज़हर खिलाने की कोशिश की। यही नहीं इसके बाद प्रेमी ने खुद भी ज़हर खा लिया। बताया जा रहा है प्रेमिका और प्रेमिका दोनों की पहले से ही किसी और से शादी हो चुकी है। इसके बावजूद भी दोनों लिव इन में रहते थे। लिव इन में रहने के बाद अलग होने पर प्रेमी ने प्रेमिका से मारपीट की। उसे जबरदस्ती ऑटो में धकेला और जहर देने की कोशिश की, इसके बाद खुद भी जहर खा लिया। ऑटो को तेज चलाकर पलटी खिला दिया। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार महिला सेंट पॉल स्कूल के पास रुकमणी पेट्रोल पंप पर काम करती है। पति को छोड़कर मक्सी रोड की पंवासा मल्टी में रहती है। दो साल से ऑटो ड्राइवर गणेश गोयल के साथ लिव इन में रह रही है। गणेश गोयल चिंतामण स्थित ग्राम पालखेड़ी का रहने वाला है।महिला ने गणेश को लोन लेकर ऑटो दिलाई थी। महिला ने बताया कि गणेश ने मेरे नाम से कई लोन ले लिए। आए दिन झगड़ा करने लगा, तो उससे अलग होकर मां के साथ रहने लगी। रविवार शाम को गणेश पेट्रोल पंप पर आ गया और उसने जबरदस्ती करते हुए ऑटो में धकेला। इस दौरान पंप के कर्मचारियों ने रोकना चाहा तो उन्हें भी अपशब्द कहे। ऑटो दौड़ाते हुए पांड्याखेड़ी पर लाया और मारपीट करते हुए जहर खिलाने का प्रयास किया। इसके बाद विक्रमनगर मार्ग पर पुल के पास ऑटो पलटी खिला दिया, तो मैं बेहोश हो गई। अस्पताल में एम्बुलेंस लेकर आई, तब हाेश आया। फिलहाल इस मामले में पुलिस का कहना है कि गणेश के होश आने पर सच सामने आ पाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |