Advertisement
मध्यप्रदेश की शाजापुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस को एक करोड़ बारह लाख की अवैध अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर मिला है। वहीं पुलिस ने शराब सहित कंटेनर जब्त कर लिया है। कंटेनर में 558 पेटियां शराब से भरी मिली। ये शराब पानीपत से गुजरात ले जाई जा रही थी। शाजापुर पुलिस ने पहले भी शराब से भरे वाहनों को पकड़ा है।पुलिस ने बताया कि एसपी शाजापुर को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि अंग्रेजी शराब से भरा एक कंटेनर देवला बिहार की ओर से आने वाला है। एसपी ने सूचना मिलने पर बेरछा पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। बेरछा पुलिस ने एक कंटेनर को रोका जिसके चालक विजेंद्र पुरोहित निवासी जालौन से पूछताछ की तो उसने कंटेनर में स्पेयर पार्ट्स भरे होना बताया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें महंगे ब्रांड की शराब भरी हुई थी। पुलिस ने कंटेनर से विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब की 558 पेटियां बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने कंटेनर को जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया। चालक ने पूछताछ में केवल अभी इतना ही बताया यह शराब पानीपत से गुजरात ले जाई जा रही थी। शराब की तस्करी करने के लिए यह नया रास्ता खोजा गया। ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते से इस कंटेनर को ले जाया जा रहा था । पुलिस ने शराब जप्त कर जांच शुरू की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |