Advertisement
मध्यप्रदेश के खंडवा से हत्या का एक मामला सामने आया है। जहां भतीजे और फूफा की हत्या कर खून से सना शव रोड पर फेंक दिया गया। बताया जा रहा पुरानी रंजिश के चलते इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। मामला आदिवासी बहुल थाना खालवा क्षेत्र के गांव देवली की है। यहां जंगल में बने मंदिर में दर्शन के लिए फूफा व भतीजे पर जानलेवा हमला हुआ। घात लगाए बदमाशों ने आंखे फोड़ दी और शवों को रास्ते पर फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि, दो लोगों की लाश मिलने की सूचना मिली थी। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह के साथ साक्ष्य जुटाएं जा रहे है। शवों की पहचान नामापुर निवासी बद्रीलाल और तुलसीराम यादव के रूप में हुई है। इस केस में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शवों की बरामदगी से पूर्व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीमें जांच करेगी। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |