Advertisement
मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक चोरी की वारदात सामने आयी है। जहां दो मिनिट के अंदर चोरो ने चार लाख के ज़ेवर पार कर दिए। एक बार फिर चाबी बनाने के बहाने घरों में चोरी करने वाले बहरूपिया गैंग सक्रिय हो गई है। यह चोर सिख के भेष में गलियों से गुजरते हैं। जो अलमारी की चाबी बनवाने बुलाता, है वहां पलक झपकते ही चोरी की वारदात को अंजाम दे जाते हैं। 24 घंटे में इस तरह की चोरी दो घटनाएं शहर के जनकगंज व मुरार थाने में पहुंची है। जानकारी के अनुसार मुरार के बसंत नगर में एक घर में चाबी बनाने आए दो लोग सिर्फ 2 मिनट में 4 लाख रुपए का सोना चोरी कर ले गए। जब वह चाबी बना रहे थे तो घर की मालिक महिला को पानी लेने भेज दिया। महिला लौटी तो वह गायब हो चुके थे। अलमारी खुली पड़ी थी। तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। इस मामले में मुरार थाना प्रभारी कमल किशोर पाराशर का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में संदेही दिखे हैं, फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |