Advertisement
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने चार दिन से लापता छात्र को ढूंढ निकाला है। छात्र पढ़ाई में कमज़ोर था जिसके चलते उसकी माँ ने उसे डांटा। और माँ की डांट से नाराज़ छात्र ने घर छोड़ने का फैसला लिया और घर से भाग गया। जिसके बाद लापता नाबालिक के परिजन ने 2 दिन पहले एसएसपी अमित सांघी सांघी को लिखित आवेदन देकर बच्चे को ढूंढने की गुहार लगाई थी। जिस पर एसएसपी ने तत्काल क्राइम ब्रांच को नाबालिक को ढूंढने के लिए निर्देश दिए थे।मामल चार दिन पहले का है ग्वालियर के आंतरी थाना क्षेत्र के गांव मानिकपुर में रहने वाला 14 साल का छात्र ग्वालियर शहर के हेमा कान्वेंट स्कूल कम्पू में पढता था। 31 जनवरी को वह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन ने उसकी तलाश की लेकिन जब निराशा हाथ लगी तो परिजन ने उसकी आंतरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। जब दो दिनों में आंतरी पुलिस बच्चे की कोई खोज खबर नहीं निकाल पाई तो 2 फरवरी को गुर्जर समाज का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी अमित सांघी से मिलने पहुंचा और लापता बच्चे को तलाश करने की गुहार लगाई। लापता छात्र के चाचा रणवीर सिंह गुर्जर का कहना था कि बीच में उससे एक बार बात हुई थी उसके बाद घर वापस लौट कर नहीं आया है कई बार उसके मोबाइल से कॉल भी आ रहा है लेकिन कोई बात नहीं कर रहा है जब कॉल लगाते हैं तो फोन बंद बताता है।परिजनों ने बच्चे का अपहरण होने की आशंका जताई थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |