Advertisement
मध्यप्रदेश के मुरैना में पुलिस को आरएम केमिकल की बड़ी खेप हाथ लगी है। यह खेप मैक्स पिकअप वाहन से धौलपुर से मुरैना लाई जा रही थी। जिस समय खेप लाई जा रही थी, सरायछोला थाना पुलिस की चेकिंग चल रही थी। आपको बता दें यह केमिकल मिलावटी दूध बनाने के काम में आता है। जानकारी के अनुसार सरायछोला थाना पुलिस इन दिनों चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को पता लगा कि केमिकल से भरा वाहन धौलपुर की तरफ से आ रहा है। पुलिस ने उसी जगह पॉइंट लगा दिया और पिकअप को पकड़ लिया। इस माल को भेजने वाले ने धौलपुर में इंदर ट्रेडर्स के नाम से फर्म खोली है। वही इस माल को सप्लाई करता है। खाद्य विभाग के अधिकारी लंबे समय से जमे हैं तथा वे कार्रवाई करने से बचते हैं। एक-दो माह के अन्दर वे दिखावटी कार्रवाई करते हैं और उसके बाद शांत बैठ जाते हैं। सबसे खास बात यह है कि जिले में मिलावट का यह कारोबार सभी जगह हो रहा है लेकिन विभाग के अधिकारी कुछ चुनिंदा जगहों पर ही कार्रवाई कर अपनी खानापूर्ति कर लेते हैं। इससे मिलावटखोरों के हौसले बुलंद हैं तथा बे रोक-टोक वे मिलावट के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। बताया जा रहा है जब पुलिस ने वाहन को पकड़ा, तो उसमें 201 टीन रखे मिले। पकड़े गए माल की कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |