Advertisement
बालाघाट से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक ट्रेक्टर ने एक बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी की दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 1 घायल है। जिसका इलजा अस्पताल में किया जा रहा है। जानकरी के अनुसार चाकाहेटी अर्जुनटोला निवासी रामदयाल मर्सकोले, सिवनी जिले के उगली थाना अंतर्गत शिवकन्हार निवासी झनकलाल वरकड़े और कन्हडगांव निवासी राजकुमार पिता हेमराज परते बाइक से कहीं जा रहे थे। इस दौरान अर्जुनटोला के पास तेज रफ्तार ट्रेक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सहित जमीन पर गिरे रामदयाल मर्सकोले, झनकलाल वरकड़े की मौत हो गई। जबकि राजकुमार को घायल हालत में कटंगी अस्पताल से प्राथमिकी उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर पर लाकर भर्ती कराया गया है। घटना के बाद घायल घंटों तक घटनास्थल पर पड़े रहे, जब किसी ने देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस ने ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |