Advertisement
आगर मालवा में एक व्यक्ति से चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। युवक फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी है। जिससे बदमाशों ने चाकू की नोक पर 36 हज़ार रूपए लूट लिए। जानकारी के अनुसार पीड़ित राकेश पिता काशीराम मीणा (26) निवासी पचलाना रोड कानड़ ने पुलिस को बताया कि वह एक निजी फाइनेंस कंपनी में है। इसमें वह फील्ड का कार्य करता है। ग्राम नानूखेड़ी से चिकली परमार गांव जाने के लिए बल्डा तरफ से होकर जा रहा था। तभी कानड़ मार्ग पर गिट्टी मशीन के पास बल्डे पर दो अज्ञात बदमाशों के मोटरसाइकिल को रोका और बोले कि उन्हें लोन चाहिए। जब युवक ने कहा कि गांव सेंट्रल मीटिंग लगती हैं। इसमें लोन संबंधित प्रक्रिया होती हैं। उसमें बात करो, इतने में पीछे से बदमाश ने गिरेबान पकड़ लिया। दूसरे बदमाश ने चाकू दिखाया साइड में रखे बैग जिसमें 36 हजार 400 रुपए और कस्टमर के चार लोन कार्ड और आईडी कार्ड रखे थे छुड़ा कर भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर कानड़ थाना पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |