Advertisement
मध्यप्रदेश की राजधानी से एक मामला सामने आया है। जहां एक 11वीं के छात्र ने तीन मंज़िला बिल्डिंग से कूदकर ख़ुदकुशी करने की कोशिश की। छात्र को बचाने के कोशिश में बिल्डिंग के निचे खड़े एएसआई को भी चोटें आईं हैं। जानकारी के अनुसार भोपाल के कोलर रोड का रहने वाला छात्र 11वीं कक्षा का छात्र है। पिछले साल शाहपुरा पुलिस ने मंदिर में चोरी के आरोप में उसे पकड़ा था, तब वह नाबालिग था। ऐसे में स्कूल के बच्चे उसे चोर कहकर चिढ़ाने लगे। उसको स्कूल मैनेजमेंट ने यह कहकर स्कूल आने से मना कर दिया। उसका कहना था- बच्चे विरोध कर रहे हैं कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल लड़कों के साथ वे नहीं पढ़ेंगे। जिसके बाद वह तनाव में आ गया। उसने सोशल मीडिया में एक दिन पहले लिखा- सॉरी मां, कल शायद मैं नहीं रहूंगा मां...। दोस्तों ने पोस्ट के बारे में पूछा भी था, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। और अगले दिन यह कदम उठा लिया। घटना की जानकारी लगने के बाद छात्र की मां और पिता जेके अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मां रोती रही। बताया कि बेटे को पढ़ने नहीं दिया जा रहा था। इससे वह तनाव में आ गया। फ़िलहाल एएसआई और छात्र दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |