Advertisement
मध्यप्रदेश के रतलाम में एक बच्चे को डीजे वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। डर के कारण डीजे वाहन चालक भगाकर सैलाना थाने पहुंच गया। जिसके बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सैलाना थाने पर हंगामा खड़ा कर दिया। जानकारी के अनुसार सैलाना-शिवगढ़ मार्ग पर भेरूपाड़ा निवासी 8 वर्षीय सुरेश पिता पुंजालाल सड़क किनारे खेल रहा था । तभी वहां से गुजर रहे डीजे वाहन की चपेट में मासूम सुरेश आ गया । बालक की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद वाहन चालक भागने के प्रयास में डीजे वाहन भगाकर सैलाना की ओर ले गया। स्थानीय ग्रामीणों ने उसका पीछा किया । पकड़े जाने के डर से वाहन चालक सैलाना थाने पहुंच गया। लेकिन थाने पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर दिया। आक्रोशित परिजन दोषी वाहन चालक को भीड़ के हवाले कर देने की मांग करने लगे। इसके बाद एसडीओपी इडला मौर्य और पुलिस अधिकारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को थाना परिसर से बाहर खदेड़ा। बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सैलाना शासकीय अस्पताल लाया गया। वहीं,परिजनों को समझाइश देकर आवश्यक कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |