Advertisement
मध्यप्रदेश से चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां बदला लेने के लिए पुलिसकर्मियों के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। फ़िलहाल धार पुलिस ने इस चोर गिरोह को गिरफ्त में ले लिया है। जानकारी के अनुसार पिछले करीब दो महीनों से मध्यप्रदेश के खंडवा, खरगोन, हरदा व देवास जिले की पुलिस लाइनों के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के निवास को एक अज्ञात गैंग लगातार निशाना बना रही थी। इन दिनों होशंगाबाद में भी चोरी का प्रयास हुआ था, उक्त गैंग सिर्फ पुलिसकर्मियों के ही मकानों को निशाना बना रही थी। जिसके बाद धार सहित आसपास के जिलों को भी अलर्ट किया गया, बदमाशों को अरेस्ट करने के लिए धार पुलिस लाइन में भी करीब 35 कैमरे लगाए गए, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके। बदमाश विशेषकर पुलिसकर्मियों के घरों को ही निशाना बनाते थे, इन बदमाशों को अरेस्ट करने के लिए चार जिलों की पुलिस सक्रिय थी। इसी बीच धार पुलिस टीम को सफलता मिल गई हैं, साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने तिरला पुलिस के साथ मिलकर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |