Advertisement
मध्यप्रदेश के शाजापुर से एक चोरी का मामला सामने आया है। जहां चोर गैस सिलेंडर तक चोर कर ले गए। मामला लक्ष्मीनगर का जहां एक सुने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। घर को सुना देख चोरों ने ताला तोड़कर घर में चोरी की है। जानकारी के अनुसार सत्यनारायण सौलंकी के किरायेदार सुरेश पारगर रहते हैं। ये वाहन चालक हैं और इनकी पत्नी रेखा प्राइवेट अस्पताल में नर्स है। शनिवार की रात दोनों घर पर नहीं थे और ताला लगा हुआ था। पत्नी जब ड्यूटी करके आज घर आई तो ताला टूटा हुआ मिला। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की। नर्स रेखा ने बताया घर में रखे आभूषण, 20 हजार रुपए नगद और गैस सिलेंडर चोरी हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। पुलिस के हाथ अभी कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने डाॅग स्क्वॉड की भी मदद ली। लेकिन फिलहाल तमाम कोशिशों के बावजूद भी चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |