Advertisement
मध्यप्रदेश के पन्ना से एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जहां एक आर्मी अधिकारी से 8 लाख 25 हजार की ठगी को अंजाम दिया गया है। जिसकी शिकायत करने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के सिमरिया थाने में 7 अगस्त 2022 को फरियादी रिटायर आर्मी अधिकारी ने आवेदन दिया था। जिसके आधार पर ऑनलाइन ठगी का मामला कायम किया गया था। इसमें उन्होंने बताया था कि पिछले 2 माह से मेरी पेंशन नहीं आ रही थी। इसलिए उन्होंने अपने मोबाइल पर पीसीडीए इलाहाबाद को फोन करने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया। उस नंबर पर मैंने जैसे ही फोन लगाया। दो माह की पेंशन न आने के विषय में बताया। तब उस व्यक्ति ने मुझे एक वॉट्सऐप मोबाइल नंबर दिया। मोबाइल नंबर, एटीएम कार्ड का नंबर, आधार कार्ड भेजने के लिए कहा।उसके कहने पर सभी रिटायर आर्मी अधिकारी ने भेज दिए। जिसके बाद बैंक खाता से 8 लाख 25 हजार रुपए निकल गए। जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमे से एक को हाईवे राघवपुर जिला शिकोल बिहार और दुसरे को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |