Advertisement
मध्यप्रदेश के इंदौर से एक बड़ी ही अजीबो गरीब घटना सामने आई है। जहां प्रेमी से शादी करने के लिए प्रेमिका चोर बन गई। यही नहीं जिसके घर युवती ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वह युवती की ही रिश्तेदार है। और जब युवती को फ़ोन किया गया तो उसने कहा कि घर वाले उसकी शादी कहीं और कर रहे थे। जिस वजह से उससे ऐसा करना पड़ा , और वो सब लौटा देगी। युवती के साथ उसका प्रेमी भी इस अपराध में शामिल है। जिसके बाद रिश्तेदार ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने बताया कि रानी माल्से निवासी परदेशीपुरा ने बताया कि 18 जनवरी के दिन उसके घर पर अंजली उर्फ टुकटुक निवासी ग्राम मुल्थान (कसरावद) आई थी। अगले दिन अंजलि घर से बिना कहे कही चली गई। इस दौरान घर का सामान बिखरा हुआ था। हमने छानबीन की तो पता चला कि घर से एक लाख अस्सी हजार रुपए नगद और 1 लाख 20 हजार की ज्वेलरी गायब मिले। जब हमने अंजली को फोन लगाया तो उसने कहा कि " मैं अंकित से शादी करना चाहती हूं। रुपए और जेवर मेरे ही पास हैं। अभी परिवार वाले मुझे ढूंढ़ रहे हैं। वे मेरी शादी कहीं और करना चाहते हैं। घर में मेरी शादी की तैयारी भी चल रही है। मैं पूरा पैसा और जेवर जल्द वापस कर दूंगी।' इतना कहकर अंजली ने फोन काट दिया। इसके बाद उसने फोन बंद कर लिया। रिश्तेदारों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने अंजली के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |