Advertisement
मध्यप्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां रतलाम में एक युवक ने अपनी पत्नी और अपन बच्चों की हत्या कर अपने ही घर में दफना दिया। इस मामले का खुलासा डेढ़ महीने बाद तब हुआ जब पड़ोसियों को युवक पर शक हुआ और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद जब पुलिस ने जांच की तो युवक की करतूत का खुलासा हुआ। जानकारी के अनुसार मामला रतलाम जिले की विंध्यवासिनी कॉलोनी का है। पहली पत्नी से तलाक के बाद भरण-पोषण केस चलने और लिव इन रिलेशनशिप में रह रही दूसरी पत्नी से होने वाले विवाद से परेशान रेलवे ट्रैकमैन सोनू तलवाड़ी (33) हत्यारा बन बैठा। उसने पहले कुल्हाड़ी से कथित पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर डाली, फिर मजदूरों को बुलवाकर आंगन में तीन से चार फीट गहरा गड्ढा खुदवाया। दोस्त बंटी की मदद से तीनों के शव गड्ढे में गाड़कर सीमेंट का प्लास्टर कर दिया। लंबे समय से महिला और बच्चों को न देख कॉलोनी में रहने वालों ने पुलिस को सूचना देकर अनहोनी की आशंका जताई। जानकारी लगने पर एसपी अभिषेक तिवारी ने दीनदयाल नगर थाना प्रभारी को जांच करने को कहा। रविवार को पुलिस ने सोनू को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की, तो उसने कथित पत्नी निशा बौरासी, बेटे अमन (7), बेटी खुशी (3) की कुल्हाड़ी से हत्या कर घर में दफनाने की बात बताई। वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिए है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |