Advertisement
इंदौर पुलिस ने दो मंदिरों में तोड़फोड़ के आरोप में 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। जिसका नाम शुभम कैथवास बताया जा रहा है। युवक मन्नत पूरी न होने के कारण आहत था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। आरोपी ने कहा कि उसने भगवान से मन्नत मांगी थी कि बचपन में एक दुर्घटना में खराब हुई उसकी आंख ठीक हो जाए और वह यह प्रार्थना पूरी नहीं होने से दुखी था।उसने फिर रात के वक्त चंदन नगर और छत्रीपुरा के दो मंदिरों में तोड़फोड़ कर प्रतिमा खंडित करने की कोशिश की। पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |