Advertisement
मध्यप्रदेश में दो जगह से तीन एटीएम लूटने का मामला सामने आया है। लुटेरों ने तीन एटीएम काटकर उनमे से 39 लाख रुपए से ज्यादा का कैश लूट लिया। यही नहीं बल्कि यह वारदात एक नहीं दो अलग लग जगहों पर हुई है। 75 मिनट में ग्वालियर में दो जगहों पर एसबीआई के एटीएम को निशाना बनाया। वही मुरैना जिले के जीवाजीगंज स्थित एसबीआई के एटीएम को। ग्वालियर शहर में पहली वारदात मुरार के ऍमएच् चौराहा पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर हुई। यहां रात 2.15 बजे बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर चेस्ट निकाल लिया। इसके बाद चेस्ट में रखा कैश निकालकर फरार हो गए। ग्वालियर में दूसरी वारदात रात 3.30 बजे के लगभग बहोड़ापुर शब्द प्रताप आश्रम के पास हुई है। यहां भी एटीएम तोड़ने वाली गैंग ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएमको गैस कटर से काटा और चेस्ट निकालकर उसमें से लाखों रुपए ले गए। वारदात का तरीका हरियाणा के मेवात गैंग जैसा है। आरोपी सीसीटीवी कैमरों पर ब्लैक स्प्रे कर अंदर पहुंचे। इसके बाद एटीएम काटकर रुपए निकाले। फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |