Advertisement
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पिता की डांट से नारज़ बेटे ने काटते से गोली मारकर ख़ुदकुशी कर ली। मामला मामला ग्वालियर के मुरार आर्य नगर की गली नंबर 3 का है। यहां मुकेश गुर्जर अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार रात करीब 9:30 उनका बेटा आशु उर्फ अजय गुर्जर (20) बिना बताए गाड़ी ले गया था। इस दौरान उसने सड़क पर खड़ी कार को टक्कर मार दी थी। रात करीब 11 बजे गाड़ी गैराज में लाकर रख दी। रविवार सुबह पिता ने देखा, तो गाड़ी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त दिखा। उन्होंने आशु से पूछा। उसने सारी बात बता दी। इसके बाद पिता ने आशु को डांट दिया। पिता ने गाड़ी नहीं ले जाने की बात भी कह दी। जिसके बाद पिता की डांट से नाराज आशु कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद ही गोली चलने की आवाज आई। परिवार के लोग तुरंत आशु के कमरे में पहुंचे। यहां देखा तो कमरे में चारों तरफ खून फैला था। आशु भी खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। परिवार वाले तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |