Advertisement
मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवती ने नौ मंजिला इमारत से कूदकर ख़ुदकुशी कर ली। ख़ुदकुशी करने से पहले युवती ने एक सुसाइड नोट में तनाव और गंभीर बीमार से पीड़ित होने की बात भी लिखी है। जानकारी के अनुसार इंदौर के तुकोगंज इलाके का है। सुसाइड करने वाली युवती का नाम प्रथमा था, वह एचआईजी कॉलोनी में रहती थी। तुकोगंज थाना एसआई आरआर पटेल ने बताया कि सतगुरू गोकुल रेसीडेंसी बिल्डिंग से प्रथमा पुत्री पृथ्वी चौकसे ने कूदकर अपनी जान दे दी। वह दो दिनों से अपनी दोस्त सौम्या गंगराड़े के फ्लैट पर आकर रूकी थी। प्रथमा ने देर रात फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर ली। अलसुबह गार्ड गणेश प्रजापति ने खून से लथपथ पड़ी लाश देखी। सौम्या गंगराडे ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दो दिनों से रात में प्रथमा उनके घर आ रही थी। वह कुछ दिन से घर से ही कंपनी का काम रही थी। प्रथमा के साथ वह दूसरी सहेलियों को भी बुला रही थी। रात में वह काम के दौरान बैठकर बातें करते थे। रात दो बजे तक सभी आपस में बातें कर रहे थे। इस दौरान प्रथमा अपने लैपटॉप पर काम भी कर रही थी। करीब तीन बजे के लगभग सभी सो गए थे। लेकिन प्रथमा इसके बाद भी काम करती रही। प्रथमा का दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने गंभीर बीमारी से परेशान होने की बात कही है। वह यह बात अपने परिवार को नहीं बता पा रही थी। प्रथमा को शरीर में काफी दर्द होता था। पुलिस के मुताबिक सूचना के बाद प्रथमा के परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। मामले में जांच भी जारी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |