Advertisement
मंदसौर में पुलिस ने अल्टो 800 कार से 60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की है। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। जिसके बाद नाकाबंदी कर गाड़ी को पकड़ा गया। पुलिस ने स्मैक जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मंदसौर अवैध मादक पदार्थ परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम ने अल्टो 800 कार से 60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जप्त कर दो शिक्षक तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को खबर मिली थी। अय्यूब खान पठान और याकूब खान पठान नाम के दो भाई एक सफेद रंग की अल्टो 800 कार में मादक पदार्थ स्मैक छिपाकर प्रतापगढ से नंदावता की ओर जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी की और सूचना के आधार पर एक सफ़ेद आल्टो कार की तलाशी ली जिसमे मादक पदार्थ पाया गया। तस्करी करने वाले दोनों भाई शासकीय शिक्षक है। आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। और आगे की जांच की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |