Advertisement
निगम आयुक्त भारद्वाज ने जारी किए आदेश
कोलार सहित पूरे भोपाल को साफ़ सुथरे बनाने का अभियान शुरू किया गया है। आज वार्ड 82 के सफाई दारोगा वार्ड प्राभरी एबं कर्मचारियों की महत्मपूर्ण बैठक हुई जिसमें वार्ड 82 को न 1 बनाने के लिए पार्षद भूपेंद्र माली ने स्वछता की शपथ दिलाई ।
शहर को और अधिक साफ-स्वच्छ बनाने एवं स्वच्छता सर्वेक्षण-2007 में भोपाल शहर को नंबर 1 रैंकिंग पर लाने हेतु नागरिकों में जागरुकता उत्पन्न की गई। इस अवसर पर नागरिकों को जागरुक करने एवं उनका सक्रिय सहयोग प्राप्त करने हेतु प्रारंभ किए गए समग्र स्वच्छता अभियान मेरा प्रण भोपाल नंबर 1 स्वच्छता सर्वेक्षण-2017 का बेच निगम के अधिकारी, कर्मचारी अनिवार्य रूप से लगाकर कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। निगम आयुक्त श्रीमती छवि भारद्वाज ने मंगलवार को आदेश जारी कर समस्त अपर आयुक्तों, विभाग अध्यक्षों, जोनल अधिकारियों, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों एवं स्वच्छता प्रभारियों को निर्देशित किया है क आप स्वयं भी अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रतिदिन कार्यालय में उपस्थिति स्वच्छता बेच लगाकर ही सुनिश्चित की जाए।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |