Advertisement
मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है। उज्जैन रेलवे स्टेशन से एक दो साल का बच्चा चोरी हो गया। और चौकाने वाली बात यह है कि जब माँ अपने बच्चे चोरी होने की शिकायत लेकर थाने गई और टीआई के सामने गिड़गिड़ाई तो टीआई ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया। महिला वैष्णवी (22) ने जानकारी देते हुए बताया कि वह उज्जैन के बागपुरा में रहती है। और पति श्रवण से झगड़ा होने पर 2 साल के बेटे वंश को लेकर 23 दिसंबर की रात रेलवे स्टेशन पहुंच गई। वह भोपाल में बड़ी मां के घर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी। 24 दिसंबर की सुबह 10.35 बजे वह दूध की बोतल धोने के लिए बच्चे को प्लेटफॉर्म नंबर 1 स्थित बुकिंग खिड़की की बेंच पर लेटाकर गई, इतने में उसका बच्चा गायब हो गया। महिला का कहना है कि जब वह इसकी शिकायत लेकर जीआरपी थाने पहुंची तो थाने के टीआई ने अभद्रता की और उसे थप्पड़ भी मारे। लोगों को जब ये घटना पता चली, तो उनके हस्तक्षेप के बाद जीआरपी थाने ने सीसीटीवी चेक किए। इसमें आरोपी बच्चे को उठाकर ले जाते हुए दिखा, तब जाकर 28 घंटे बाद अपहरण की रिपोर्ट लिखी गई।
वहीं महिला के आरोप पर जीआरपी टीआई का कहना है कि महिला के आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि हमने महिला से पति का नंबर मांगा, बोली नंबर नहीं है। हमने कहा- पति को बुलवा लो, तो बोली कल लेकर आऊंगी। जो समय उसने बताया था, उसके उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाए, लेकिन बच्चा नजर नहीं आया। बाद में जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें व्यक्ति बड़े आराम से जाते हुए दिख रहा है। बच्चा भी बिना तनाव के दिख रहा है। 12 - 13 मिनट तक वह नजर आ रहा है और बड़े आराम से जा रहा है। महिला न तो उसके पीछे जाते दिख रही है, न भागते दिख रही है, इसलिए महिला पर भी शक है। एएसपी रेल राकेश खाका ने बताया कि बच्चे के अपहरण की जानकारी TI से मिली है। उसकी खोजबीन में भी जुटे हैं, लेकिन इस तरह रिपोर्ट लिखने में लापरवाही की गई है, तो ये वाकई गंभीर घटना है। इसकी जांच कराई जाएगी। और पूरी जाँच के बाद ही किसी मुद्दे पर पंहुचा जायेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |