Advertisement
रीवा से एक मामला सामने आया है। जहां साली को छेड़ना जीजा को इतना भारी पड़ा कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। मामला मामला रीवा जिले के मऊ गंज में दामोदर गढ़ पहाड़ का है। बताया जा रहा है कि जीजा ने साली को छेड़ा तो पूरे परिवार का खून खौल गया। ससुरालवाले दामाद को पीटते हुए जंगल में ले गए। यहां साले ने डंडे से वार किया, जिससे जीजा की मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने जंगल में पत्थर की बाउंड्री में लाश दबा दी। जब काफी दिनों तक मृतक की कोई खबर नहीं मिली तो चचेरे भाई ने पता लगाया। एक रिश्तेदार ने उसे कंकाल के बारे में बताया। जंगल में मिले नर कंकाल और उसके पास पड़ी माला, राखी और कपड़ों से उसकी शिनाख्त की और पुलिस में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। हालांकि पुलिस भी हत्या की स्पष्ट तारीख नहीं बता पा रही है। हत्याकांड में 7 आरोपी थे। लाल बहादुर गोड़, दल प्रताप गोड़, वंश बहोर गोड़, शिव बहादुर गोड़, बब्बू गोड़, सुनील सिंह गोड़ और कमल गोड़ ने राम सुहावन की हत्या की थी। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सिंगरौली के रहने वाले मौसी के लड़के कमल गोड़ और सुनील सिंह गोड़ फरार हैं। पुलिस मामले में और जाँच कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |