Advertisement
मध्यप्रदेश से धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। इंदौर शहर में कुछ बदमाशों ने एटीएम से 5,00,000 रूपए उड़ा दिए। जानकारी के अनुसार बात 5 और 6 अक्टूबर की है, जब एटीएम से रुपए निकाले गए। आरबीएल बैंक की विजय नगर शाखा के मैनेजर पराग ओझात ने थाने में 19 दिसंबर को इसकी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि 12 दिसंबर को बैंक की विजिलेंस टीम से एक ऑफिशियल ई-मेल मिला। मेल से पता चला कि ब्रांच ऑपरेटेड एटीएमसे 5 अक्टूबर को 27 संदिग्ध ट्रांजेक्शन से 2 लाख 70 हजार रुपए और 6 अक्टूबर को 23 संदिग्ध ट्रांजेक्शन से 2 लाख 29 हजार रुपए निकाले गए। कुल 50 ट्रांजेक्शन से 4 लाख 99 हजार रुपए निकाले गए। ये सभी ट्रांजेक्शन अलग-अलग बैंकों के डेबिट कार्ड से किए गए हैं। इस दौरान एटीएम मशीन के साथ टेम्परिंग की गई है। यही नहीं बदमाशों ने पैसे उड़ने में जिस तकनीक का इस्तेमाल किया है उसे देखकर बैंक अधिकारी भी हैरान है। दरअसल एटीएम रूम में पहले एक बदमाश अंदर आया। उसने मशीन में डेबिट कार्ड लगाकर पिन डाला। इस बीच जब एटीएम मशीन से पैसा बाहर आने की प्रोसेस शुरू हुई तब दूसरा बदमाश एटीएम रूम में दाखिल होता है। वो मशीन के पिछले हिस्से में जाकर पॉवर प्लग निकाल देता है। इस दौरान कैश तो मशीन से बाहर आ जाता है। लेकिन एरर और तकनीकी इंटरप्शन की वजह से राशि अकाउंट होल्डर के खाते से कटकर वापस उसके खाते में क्रेडिट हो जाती है। बदमाशों ने अलग-अलग बैंकों के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर इस तरह के 50 ट्रांजेक्शन किए। उन्होंने एटीएम से 4 लाख 99 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद दोनों वहां से भाग निकले। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |