Advertisement
सोशल मीडिया से जुड़े रोज़ कई आपराधिक मामले सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मध्यप्रदेश के ग्वालियर से। जहां एक 16 साल की छात्रा को ऑनलाइन गेम खेलने का शौक काफी भारी पड़ गया। छात्रा ऑनलाइन गेम खेलती थी। इस दौरान उसके गेम पार्टनर ने न सिर्फ उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाये बल्कि छात्रा के पिता को भेजकर ब्लैकमेल भी किया। और पिता पैट बेटी को उसके पास भेजने का दवाब भी बनाया। जानकारी के अनुसार मामला जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया इलाके की है। आरोपी खुद को झारखंड का रहने वाला बताता है। वहीं आरोपी की बात न मानने पर उसने छात्रा के फोटो और वीडियो वायरल भी कर दिए। पीड़ित परिवार ने एसएसपी से इस पूरे मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय दसवीं की छात्रा ने शिकायत की है कि दो साल पहले लॉकडाउन के समय पढ़ाई करने के लिए उसके पिता ने उसे मोबाइल खरीदकर दिया था। पढ़ाई के साथ-साथ वह ऑनलाइन गेम भी खेलती थी। एक दिन वह ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेल रही थी और इसी दौरान उसकी पहचान सन्नी एचआर नामक युवक से हुई और वह साथ में गेम खेलने लगे। इसी बीच सन्नी एचआर युवक ने उससे दोस्ती कर विश्वास जीत लिया फिर उसकी फेसबुक आईडी, इंस्टाग्राम आईडी और मोबाइल हैक कर उसका पूरा डाटा ले लिया। इसके बाद आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और VIDEO बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |