Advertisement
मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक मामला सामने आया है जहां एक बुज़ुर्ग महिला को ठगी का शिकार बना लिया गया। मामला फ्रीगंज सब्जी मंडी का है। दो ठगों ने सोने की चूड़ी खरीदने के बहाने से वृद्धा को बातों में उलझाकर वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार वेद नगर मंगलम अपार्टमेंट में रहने वाली 70 वर्षीय महिला दमयंती पति रमेशचंद्र दुबे से फ्रीगंज की सब्जी मार्केट के पास दो युवकों ने बहला-फुसलाकर हाथ के 2 तोला सोने के चूड़ी उतरा ली और भाग निकले। महिला ने बताया कि घटना सोमवार लगभग 1:30 बजे की है वह अपने घर वेद नगर से मैजिक में बैठकर फ्रीगंज सब्जी खरीदने आई थी तभी सब्जी मार्केट के पास ही फूल माला बेचने वालों की गली में दो युवक आए और गुजरात जाने का किराया मांगने लगे। युवकों ने महिला को रुमाल में बंधे हुए रुपयों की गड्डी भी दिखाई और बातों में उलझा कर उनके 2 तोला सोने की चूड़ियां उतरा ली। दोनों बदमाश कुछ ही देर में आने का बोल कर वहां से निकल गए। महिला जब तक कुछ समझ पाती उसके पहले बदमाश अपना काम बता चुके थे।ठगाई महिला ने माधव नगर थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज लिया है। और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |