Advertisement
रामपुरा से एक मामला सामने आया है। जहां तीन दिन से लापता लाइब्रेरियन का शव बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार मृतक प्रेमाराम चौधरी रामपुरा तहसील मुख्यालय में भारत सरकार के अधीनस्थ जवाहर नवोदय विद्यालय में लाइब्रेरियन था। रविवार सुबह लाइब्रेरियन प्रेमाराम का शव चंबल नदी पंप हाउस के पास में तैरता मिला था। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया। और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।बताया जा रहा है कि इससे पहले भी नवोदय विद्यालय के छात्रों के साथ इस प्रकार की घटना हुई थी। पुलिस मौके पर पहुंची है और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा। वहीं, लाइब्रेरियन प्रेमाराम का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मामला हत्या या आत्महत्या का हो सकता है। इस मामले में थाना प्रभारी आनन्द सिंह आजाद ने बताया कि नवोदय विद्यालय के लाइब्रेरियन प्रेमाराम का शव रिंगवाल के समीप मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।मामले में मर्ग कायम कर लिया है। पूछताछ जारी है, जांच और पूछताछ के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा किया जा सकेगा। फ़िलहाल कुछ भी कह पाना मुश्किल है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |