Advertisement
सड़क दुर्घटनाओं को लेकर नए नियम बनाए जा रहे हैं लेकिन उनका पालन कोई नहीं कर रहा। आए दिन कई सड़क दुर्घटना की खबरें सुनने को मिलती है। जिसका सबसे बड़ा नुक्सान कुछ बेक़सूर लोगों को भुगतना पड़ता। जो न ही तो वाहनों को तेज़ रफ़्तार में चलाते हैं और न ही यातायात नियमों का उलंघन करते हैं फिर भी उन्हें पानी जान से हाथ धोना पड़ता है। और कसूरवार भाग खड़े होते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मध्यप्रदेश के विदिशा से जहां एक तेज़ रफ़्तार कार ने एक साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी की साईकिल सवार बुज़ुर्ग की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बरईपुरा से कुछ श्रद्धालु रायसेन जिले में स्थित एक मंदिर में दर्शन करने के लिए यात्रा पर जा रहे थे। जिन्हें वहां के रहने वाले 80 साल बारेलाल छीपा साइकिल से छोड़ने जा रहे थे। तभी हाईवे बाईपास पर अहमदपुर रोड के पाल एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक भाग गया। साथ चल रहे लोग बुजुर्ग को जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फ़िलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |