Advertisement
इंदौर के बाणगंगा इलाके में भविष्य देखने के बहाने महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला आया है। आरोप है कि युवक ने खुद को ज्योतिषी बताकर महिला का हाथ देखने के बहाने अश्लील हरकत की। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। छेड़छाड़ का मामला इंदौर के बाणगंगा थाना इलाके का है। यहां एक साधु के भेष में एक युवक पहुंचा. इसके पास कई राशियों के विभिन्न प्रभाव वाले नग, रत्न और अन्य सामग्री थी। इस दौरान उसकी मोहल्ले में 40 साल की महिला से मुलाकात हुई। आरोपी साधु ने धर्म से जुड़ी कुछ बातों का जिक्र किया और उसके ऊपर संकट की बात कहकर उसे डरा दिया। फिर भविष्य देखने में खुद को महारथी बताया, इस दौरान महिला खुद का भविष्य जानने के लिए उत्सुक हो गई। फिर साधु उसका हाथ देखने लगा।
महिला का आरोप है ढोंगी ज्योतिषी ने महिला के जीवन से जुड़ी अन्य बातें बताने का दावा करते हुए शरीर पर तिल दिखाने की बात कही. फिर उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन सबने पीछा कर पकड़ लिया। जब भीड़ ने सख्ती से उससे पूछताछ की तो साधु के भेष में नजर आ रहे युवक ने अपना नाम मोहम्मद रशीद बताया। उसने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी। इसी इलाके से लगभग एक साल पहले उत्तर प्रदेश का रहने वाला तस्लीम पकड़ा गया था। तस्लीम चूड़ी बेचता था। उस पर छेड़छाड़ के आरोप लगे थे। वह लम्बे समय जेल में भी रहा था, वह भी उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. तस्लीम फिलहाल जमानत पर है, तस्लीम की उस वक्त गिरफ्तारी के बाद कोतवाली थाने पर जमकर बबाल हुआ था। उस वक्त आरोप थे कि इस प्रदर्शन में पीएफआई से जुड़े कुछ लोग शामिल हुए थे। बहरहाल एक बार फिर हुई इसी इलाके में छेड़छाड़ के बाद पुलिस अलर्ट पर है। खुफिया एजेंसी भी जानकारी जुटा रही हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |