Advertisement
एकछःसालकेबच्चेकेसाथहैवानियतकीखबरसामनेआईहैं।मध्यप्रदेशकीराजधानीकेकोलरक्षेत्रमेंनिर्माणाधीनइमारतमेंछहवर्षीयबालककेसाथकुकर्मकरआरोपीफरारफरारहोगया।बच्चेकेपितादानिशकुंजकॉलोनीमेंनिर्माणाधीनइमारतकीचौकीदारीकरतेहैं।आरोपीपीड़ितबच्चेकोचाकलेटखिलानेकेबहानेनिर्माणाधीनइमारतमेंलेगयाऔरवहीँकियाकुकर्म। आरोपीयुवककीपहचानकरलीगईहै।पुलिसनेकेसदर्जकरदोटीमेंबनाकरमामलेकीजांचशुरूकरआरोपिकीतलाशमेंटीमेंरवानाकरदीहैं।
पुलिस के मुताबिक छह साल वर्षीय मासूम अपने परिवार के साथ रहता है। उसके पिता दानिश कुंज के मकान की चौकीदारी करते हैं। आरोपी आसपास ही घूमता रहता था। शनिवार को आरोपित युवक ने बालक को चाकलेट देने के बहाने बुलाया और उसे एक निर्माणाधीन में मकान में ले गया था। जहां उसके साथ आरोपित ने बलपूर्वक कुकर्म कर दिया। बाद में आरोपित ने उसे धमकाकर कहा कि अगर किसी यह बात बताई तो उसे जान से मार देंगे। बाद में जब मासूम अपने घर पहुंचा और जब उसके स्वजनों ने उसे उदास देखा तो उससे पूछा तो मासूम ने रोते हुए पूरा घटनाक्रम बता दिया। बाद में बच्चे को लेकर स्वजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने बच्चे का चिकित्सा परीक्षण कराया और बाद में आरोपी तैयब खान के खिलाफ एट्रोसिटी, कुकर्म और धमकाने की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली। आरोपी तैयब को जब पता चला मासूम के स्वजनों ने पुलिस में उसकी शिकायत कर दी है तो वह फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। पुलिस ने उसकी तलाश में दो टीमें बनाकर कजलीखेड़ा और उसके आसपास के इलाकों में भेजी है, जहां उसके रिश्तेदार रहते हैं, लेकिन वह अपने रिश्तेदारों के घर पर नहीं मिला। अब पुलिस दानिश कुंज में कुछ मकानों में उसकी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी तैयब को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |