Advertisement
सहर में बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाने पुलिस रात में सादों पर उतर आती हैं। भागने का मौका नहीं मिलता हाल ही में पुलिस की नाइट एक्शन, काम्बिंंग गश्त के दौरान 143 बदमाशों पर कार्रवाई से हड़कंप मच गया। रात भर चली इस कार्रवाई में स्थाई वारंट 83, गिरफ्तारी वारंट 51, 299 मामलों में फरार आरोपियों में से एक, इनामी बदमाश 2, जिला बदर किए गए 2 आरोपितों सहित अन्य 4 शामिल को मिलाकर कुल 143 पर कार्रवाई की गई है।
शहर में निगरानीशुदा बदमाशों, गुंडों और असामाजिक तत्वों की चैकिंग और धरपकड़ के लिए पुलिस ने सघन काम्बिंग गश्त की। रात को कोतवाली के थाना प्रभारी नलिन बुधौलिया द्वारा अपने-अपने थानों के साथ लाइन के जवानों के साथ गश्त की। पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप देखने को मिला। पुलिस ने इस अभियान के दौरान कई सक्रिय बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की। साथ ही गुंडों और बदमाशों के रिकार्ड को अपडेट किया।
मध्यप्रदेश में प्रदेशव्यापी काम्बिंग गश्त का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गिरफ्तारी वारंटी, फरार वारंटी, स्थाई वारंटी, इनामी बदमाशों एवं अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत सीहोर जिले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी, सीएसपी, एसडीओपी सहित 240 का बल पार्टियां बनाकर नाइट कान्बिंग गश्त की कार्रवाई कर रहा है। आइल अलावा पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे एक कट्टा सहित 4 कारतूस भी जप्त किए है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |