Advertisement
मध्यप्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक ट्रक और का में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदाई थी की कार और ट्रक में आग लग गई। यही नहीं इस हादसे में दो लोग ज़िंदा जल गए। जानकारी के अनुसार हादसा रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के जेपी ओवरब्रिज के पास रविवार रात करीब 2 बजे हुआ। कार में दोनों युवकों के कंकाल मिले हैं। दोनों की शिनाख्त हो गई है। कार सवारों में एक ऑर्केस्ट्रा मालिक था, दूसरा ड्राइवर। कार की आग से ट्रक भी पूरी तरह जल गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और क्लीनर भाग निकले। बताया जा रहा है कि उनकी कार को ट्रांसफार्मर से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद कार और ट्रक में आग लग गई। कार में CNG गैस किट लगी थी, जिसकी वजह से टक्कर के बाद उसने आग पकड़ ली। कार सवारों ने बचने के लिए संघर्ष किया। इस जद्दोजहद में एक का हाथ भी टूट गया जो उनके कंकाल में बदल चुके शवों के पास मिला। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया रात को गाड़ियों के टकराने की आवाज आई। बाहर आकर देखा तो दोनों गाड़ियों में आग लग चुकी थी। ट्रक की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि वह कार को करीब 100 मीटर तक घसीटते ले गया। ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर उतरकर भाग रहे थे। तुरंत 100 नंबर पर फोन लगाया। आधे घंटे में पुलिस आ गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने आकर आग बुझाई। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की तलाश की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |