Advertisement
मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। दरअसल, देवहरा चौकी अंतर्गत भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर भेज दिया है।
वहीं, मृतकों की पहचान शंकर लाल बैगा पुत्र डोमारी बैगा उम्र 18 साल और किशन बैगा पुत्र लल्लू बैगा उम्र 21 साल के रुप में की गई है जो कि शहडोल जिला के बरतरा थाना बुढार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, अमरकंटक-बुढार मार्ग पर ईंट से लोड मेटाडोर ने बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
हम आपको बता दे मामले में मृतक शंकरलाल के भाई सूरज बैगा का कहना है कि, मैं धिरौल में मजदूरी का काम करता हूं और मुझे छोड़ने वो लोग बरतरा से धिरौल आए थे। घर वापस जाते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है। और अपराधी की तलश कर रही है और इधर, परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है। साथ ही, पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |