Advertisement
मध्यप्रदेश में एक पत्नी ने अपने दोस्तों से अपने पति पर जानलेवा हमला करवाया है। मामला मुरार काशीपुरा का जहां सतेन्द्र सिंह राजपूत (38) ट्रेवल्स एजेंसी संचालक हैं। कुछ समय से वह अपनी पत्नी से अलग रह रहे है और दोनों पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। और दोनों का कोर्ट में केस भी चल रहा है। सतेन्द्र दो बेटों को लेकर कुछ दिन से बड़ागांव खुरैरी अपने गांव के मकान पर रहते हैं। सत्येंद्र ने बताया कि हमलावरों दोनों के बीच विवाद का कारण सतेन्द्र की अनुपस्थिति में पत्नी का दोस्तों से मिलना जुलना है। सतेन्द्र ने बताया कि पिछले कुछ दिन से उसकी पत्नी के दोस्त वीनू उर्फ विकास राजपूत, कालू राजपूत, अनिल उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। लगातार धमकी मिलने और घर के आसपास पत्नी के दोस्तों की घेराबंदी के कारण सतेन्द्र छुपकर घूम रहा था। 23 नवंबर को वह काशीपुरा में अपने घर को देखने के लिए पहुंचा तो वहां पर वीनू, कालू, अनिल व दो अन्य ने उस पर हमला कर दिया। लाठी-डंडे और लात-घूसों से जमकर पीटा। कार का कांच भी तोड़ दिया। पिटते-पिटते जब वह बेहोश हो गया तो हमलावर भाग गए। घटना की शिकायत करने मुरार थाना पहुंचे तो पुलिस ने लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए सिर्फ घायल का मेडिकल कराने के बाद अदम चैक काटकर रवाना कर दिया। पीड़ित का कहना है कि उसकी जान खतरे में हैं उस पर फिर हमला हो सकता है। हमलावर आजाद घूम रहे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |