Advertisement
मध्यप्रदेश के रतलाम में एक हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रतलाम रेल मंडल के बामनिया रेलवे स्टेशन के पास की यह घटना है। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई। हादसे के कारण रतलाम और आसपास के रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोकना पड़ा। घटना गुरुवार सुबह लगभग 8:30 बजे की है। बाइक पर सवार दो युवक कही जा रहे थे। इस दौरान ट्रक बंद रेलवे फाटक से जा टकराया। इससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, करवड गांव का एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की सुचना लगते ही रतलाम से डीआरएम सहित रेलवे के अधिकारी एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन से घटनास्थल के लिए रवाना हुए। और मौके पर पहुंचकर शव बरामद किए। फ़िलहाल युवकों के परिजनों का पता लगाया जा रहा है। युवकों के बारे में पता चलते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |